शीघ्र विवाह के अचूक उपाय
शीघ्र विवाह के अचूक उपाय

शीघ्र विवाह के अचूक टोटके मनपसंद शादी के उपाय ,

शीघ्र विवाह के अचूक उपाय (sadi hone ke upay) ज्योतिष के ग्रंथों में विस्तार पूर्वक बताएं गए हैं परंतु उनमें से  कई बहुत  कठिन है  जो कि आज कल की  भागदौड़ की जिंदगी  में  करना असंभव है हम यहां पर पुत्री के विवाह के उपाय एवं पुत्र के विवाह के उपाय सरल रूप में बताएंगे ।

भाग्यांक 8 यश, कीर्ति, सम्मान तथा सफलता प्राप्त करने की लालसा

अक्सर माता पिता अपने बेटे बेटियों की शादी ना हो पाने से परेशान रहते हैं । उनके मन की शांति चली जाती है । । पड़ोसी और नाते रिश्तेदार ताने मार कर पीड़ा को और बढ़ाते हैं । ऐसी दशा में बच्चे भी हतोत्साहित हो जाते हैं । उनका आत्मविश्वास भी डगमगा जाता है ।

इसके लिए यहां पर शीघ्र विवाह के अचूक टोटके दिए जा रहे हैं । जिनके करने से बच्चों की शादी में सफलता मिलती है ।

शिव आराधना द्वारा पुत्री के विवाह के उपाय

जिन लड़कियों की शादी नहीं हो रही उन्हें शिव आराधना से लाभ मिलता है सोलह सोमवार को व्रत रखते हुए उन बच्चों को शिव मंदिर में जाकर पूजन करना चाहिए तथा शिव से विवाह के लिए प्रार्थना करना चाहिए ।

अंक ज्योतिष , भाग्यांक -1 करुणा, निष्ठा, दयालु और उदारता का व्यवहार करते हैं

रामचरितमानस द्वारा पुत्री के विवाह के उपाय

रामचरितमानस में सीता जी गौरी पूजन करते हुए उनसे अपनी इच्छा व्यक्त करती हैं और माता का वरदान प्राप्त करती हैं । लड़कियों को गौरी पूजन से बड़ा लाभ मिलता है । इस तुलसी लिखित रामचरितमानस की चौपाई का रोज पाठ करना चाहिए ।

मन जाहि रांचेहु मिलहि सो बरु सहज सुन्दर सॉंवरो ।

करुणा निधान सुजान सील सनेह जानत रावरो।।

यहि भांति गौरि अशीश सुनि सिय सहित हिय हरसीं

अली।

मेहंदी रस्म का पुत्री के विवाह के उपाय

यदि कन्या जिसकी शादी नहीं हो रही हो । किसी ऐसी लड़की जिसकी शादी होने जा रही है उससे मेंहदी रस्म वाले दिन मेंहदी लगवा ले तो उसकी भी शादी शीघ्र हो जाती है ।

पुत्र के विवाह के उपाय

मंगल दोष होने की दशा में केले ,पीपल अथवा बरगद के वृक्ष का पूजन करना चाहिए ।

साल 2020 में इन राशियों को होगा सबसे ज्यादा धन लाभ

हनुमान जी की पूजा का पुत्र के विवाह के उपाय

जिस युवक का विवाह न हो पा रहा है वह मंगलवार को ऐसे मंदिर में जाए जहां हनुमान जी और सीताराम जी दोनों की मूर्तियां स्थापित हैं और हनुमान जी के मस्तक का तिलक लेकर के सीताराम जी के चरणों में लगावें ।

यह क्रम कम से कम 21 मंगलवार तक चलते रहना चाहिए इसी बीच में शादी होना संभव होगा ।

इन प्रयासों के बाद भी यदि शादी संभव नहीं हो पा रही तो अपनी जन्म कुंडली किसी योग्य आचार्य को दिखाकर दोषी ग्रहों की शांति करावे ।

अंक ज्योतिष 2020 (numrology 2020) के अनुसार कैसा होगा आपका भविष्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here