
संतान प्राप्ति के उपाय ( santan prapti ke upay ) उन दंपतियों करना चाहिए जिनको विवाह के बाद संतान सुख प्राप्त होने में बाधा आ रही है । संतान दोष के उपाय का ज्योतिष ग्रंथों में बड़े विस्तार से वर्णन किया गया है । जिससे संतान दोष निवारण हो जाता है ।
शनि के किस पाया में हुआ है आपका जन्म स्वयं जाने
हर स्त्री का सपना होता है की वह संतान सुख प्राप्त करे । परंतु कुछ ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति के कारण कुछ दंपत्ति संतान सुख से वंचित हो जाते हैं । ऐसे में महिलाएं अपने आप को अधिक तिरस्कृत महसूस करती हैं और लोग पुरुष के पुरुषार्थ पर भी सवालिया निशान लगा देते हैं । मातृत्व सुख का आनंद सिर्फ एक माँ ही अनुभव कर सकती है ।
संतान प्राप्ति दोष, संतान प्राप्ति के उपाय (santan prapti ke upay )
कुंडली में पांचवा घर जिम्मेदार
कुंडली जन्म कुंडली के 5 वें घर से संतान सुख के बारे में जानकारी जानकारी प्राप्त होती है । अगर किसी महिला या पुरुष की कुंडली में पंचम भाव में कोई पाप ग्रह बैठा हो अथवा पंचम भाव का स्वामी नीच का अथवा शत्रु राशि मैं बैठा हो तो संतान उत्पत्ति में बाधा आती है ।
कुंडली में राज योग , यह योग बनाते हैं करोड़पति
शुक्र पीड़ित हो तो आएगी बाधा
अगर पुरुष की कुंडली में शुक्र की स्थिति नीच की है अथवा शुक्र सूर्य के प्रभाव में अस्त है । इसके साथ साथ पंचम भाव भी खराब है तो ऐसे लोगों के संतान उत्पत्ति में बाधा आती है ।
संतान दोष के उपाय
रामेश्वरम की यात्रा
संतानहीन दंपतियों को तीर्थराज रामेश्वरम की यात्रा करना चाहिए और वहां पर जाकर सर्प पूजन करवाना चाहिए । इससे संतान दोष निवारण होता है ।
करें यह उपाय आपकी समस्याएं होंगी दूर
लाल गाय और बछड़े का उपाय
लाल गाय और बछड़े को रोजाना रोटी और गुड़ खिलाने से संतान दोष निवारण होता है अगर लाल रंग का कुत्ता पाला जाए से भी संतानोत्पत्ति में फायदा होता है
मदार पेड़ की जड़ का उपाय
शुक्रवार वाले दिन मदार के पेड़ की जड़ को उखाड़ कर स्त्री अपने कमर में बांध ले ।अगर विवाह के लंबे समय पश्चात भी संतान प्राप्त ना हो रही हो तो संतान दोष निवारण का यह उपाय बहुत कारगर साबित होता है ।
साल 2020 में इन राशियों को होगा सबसे ज्यादा धन लाभ
संतान गोपाल यंत्र की पूजा
ब्राह्मणों से प्राण प्रतिष्ठित करा कर संतान गोपाल यंत्र की पूजा करनी चाहिए यह संतान प्राप्ति के उपाय बहुत प्रभावी है ।