हस्त रेखा से जाने अपना करियर
हस्तरेखा (palmistry )में सरकारी नौकरी का योग है अथवा नहीं हस्तरेखा palmistry द्वारा इसका आंकलन बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। हस्तरेखा (palmistry) के बारे में हस्तरेखा शास्त्री बताते हैं, कि हथेलियों की बनावट तथा हथेली में उपस्थित रेखाएं जैसे ह्रदय रेखा, जीवन रेखा,भाग्य रेखा और मस्तिष्क-रेखा द्वारा यह अनुमान लगाया जा सकता है कि व्यक्ति किस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेगा।
हस्त- रेखा-विज्ञान एक ऐसा सरल विज्ञान है,जिसके द्वारा आप भी स्वयं अपनी हथेली की रेखाओं को पढ़ सकते हैं।

शिक्षा जगत में करियर की संभावना
जिन लोगो के हाँथ में मस्तिष्क-रेखा बहुत स्पष्ट हो और कटी-पटी न हो तथा गहरी हो साथ ही भाग्य-रेखा एवं सू्र्य-रेखा स्पष्ट रुप से दिखाई दे रही हो, ऐसे लोग शिक्षा-जगत में अपना करियर बनाने में सफल होते हैं और अच्छे अध्यापक या प्रवक्ता बनकर के समाज की सेवा करते हैं। यदि जीवन-रेखा भी स्पष्ट रुप से गहरी-गहरी हो, तो सरकारी नौकरी के बहुत अच्छे आसार रहते हैं।
मेडिकल क्षेत्र में करयर की संभवनाएं
जिन लोगों के हाँथ में बुद्ध पर्वत बहुत अच्छी तरीके से स्पष्ट दिख रही हो और उस पर तीन-चार खड़ी रेखाएं भी दिख रही हों तो ऐसा व्यक्ति मेडिकल क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है। बुद्ध-पर्वत का स्थान हथेली की सबसे छोटी ऊँगली के नीचे होता है और अगर इसी के साथ मंगल-पर्वत भी स्पष्ट रुप से उभरा हुआ दिखाई दे तथा भाग्य-रेखा कटी न हो तो ऐसा व्यक्ति बहुत बड़ा सर्जन बनता है साथ में अगर सू्र्य-रेखा भी स्पष्ट हो तो ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति द्वारा सम्मान की प्राप्ति होती है।
इन्जीनरिंग के क्षेत्र मैें करियर की संभावना
जिन लोगों की हथेली में शनि-पर्वत उभरा हुआ रहता है तथा साथ में भाग्य-रेखाएं स्पष्ट होती हैं। ऐसे लोग सफल इन्जीनियर बनते हैं तथा बीच वाली ऊंगली जो सबसे बड़ी होती है,उसके नीचे के क्षेत्र को शनि-पर्वत कहा जाता है अगर साथ में जीवन-रेखा स्पष्ट और गहरी हो तो ऐसे लोग सरकारी नौकरी प्राप्त करते हैं।
बिजनेस में करियर की संभावना
जीन लोगों के हाँथ मेें अंगूठा का 90 डिग्री के कोण से अधिक कोण बनाता है और जिनकी कनिष्ठिका ऊँगली सामान्य व्यक्तियों से अधिक लम्बी होती है साथ ही मस्तिष्क-रेखा स्पष्ट रुप से दिखाई दे, तो ऐसा व्यक्ति सफल बिजनेस-मैन बनता है। आम हाँथो में अंगूठा 90 डिग्री का कोण बनाता है अगर इन सबके साथ भाग्य-रेखा और सूर्य-रेखा स्पष्ट रुप से दिख रही हो तो ऐसे लोग बहुत बड़े बिजनेस-मैन या उद्दोगपति होते हैं।
प्रशासनिक सेवाओ में करियर की संभावना
यदि किसी के हांथ में कनिष्ठिका ऊंगली सामान्य से लम्बी हो और अनामिका के तीसरे-पोर से आगे निकलती हुई प्रतीत हो रही हो। भाग्य-रेखा स्पष्ट हो तथा कहीं पर कटी न हो,सूर्य-रेखा गहरी हो या फिर सूर्य-रेखा पर त्रिभुज,चतुर्भुज या नक्षत्र का चिन्ह हो,ऐसे लोग उच्च प्रसाशनिक सेवाओ में सफलता प्राप्त करते हैं और अगर जीवन-रेखा से निकलकर कोई रेखा सूर्य-पर्वत की ओर जा रही हो, तो यह लोग राष्ट्रपति द्वारा सम्मान भी प्राप्त करते हैं।
राजनीति के क्षेत्र में करियर की संभावना
अगर किसी के हाँथ में सूर्य-रेखा स्पष्ट हो औऱ उस पर कोई चतुर्भुज की आकृति हो,मस्तिष्क-रेखा स्पष्ट हो मंगल-पर्वत स्पष्ट रुप से दिखाई दे,ऐसे लोग राजनीति के क्षेत्र में करियर बनाने में सफल होते हैं।
फिल्म व माडलिंग के क्षेत्र में करियर की संभावना
जिन लोगों के हाँथ बहुत कोमल होते हैं तथा सूर्य-पर्वत और शुक्र-पर्वत स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहे हों,भाग्य-रेखा के साथ साथ सूर्य-रेखा भी स्पष्ट दिखाई दे,तो ऐसे लोग फिल्मों व माॅडलिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं।