शनि के किस पाया में हुआ है आपका जन्म
शनि का पाया 2020 (shani ka paya 2020) में जन्मे बच्चों के लिए कैसा फल देगा अथवा शनि का पाया आपके बच्चों के जन्म के समय अथवा आपके जन्म के समय कहां पर था ? आपका अथवा आपके बच्चे का जन्म सोने के पाया ,चांदी के पाया , तांबे का पाया , लोहे के पाया इनमें से किसमें हुआ है ?
यह हम आपको इस लेख में बताएंगे जिससे आप स्वयं पता कर सकते हैं की आपके बच्चे का या आपका जन्म शनि के किस पाया में हुआ है ।
बृहस्पतिवार व्रत कथा एवं पूजा
स्वयं जाने किस पाया में हुआ है जन्म
सोने का पाया में जन्म
अगर किसी के जन्म के समय शनि का गोचर उसकी राशि से 1 , 6 , 11वें भाव में हो तो ऐसे में शनि का सोने का पाया माना जाता है ।
सोने के पाया में जन्म लेने वाला व्यक्ति धनवान और समृद्धिशाली होता है । ऐसे लोगों को जीवन में पैसे की कमी नहीं होती । यह लोग जीवन के सभी सुख प्राप्त करते हैं ।
शनि का मकर राशि में प्रवेश ,इन पाँच राशियों को होगा लाभ
चांदी का पाया में जन्म
जब जन्म देने वाले व्यक्ति की राशि से शनि 2 , 5 , 9 वें भाव में गोचर करता है तो शनि का चांदी का पाया कहा जाता है ।
चांदी का पाया जीवन में सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति कराता है । ऐसे व्यक्ति को भाग्य से कई चीजें प्राप्त होती हैं और अपने जीवन में सफल रहता है । इना लोगों के पास ऐसो आराम की कमी नहीं रहती है ।
कुंडली में राज योग , यह योग बनाते हैं करोड़पति
तांबे का पाया में जन्म
जब जन्म के समय शनि 3 , 7 , 10 वें भाव में गोचर करें तो तांबे का पाया में जन्म होता है। ऐसा व्यक्ति जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करता है तथा संघर्ष के बाद सफलता की सीढ़ी चढ़ता है ऐसे लोग बुद्धिजीवी और सफल होते हैं ।
लोहे का पाया में जन्म
जब जन्म लेने वाले व्यक्ति की राशि से शनि 4 , 8 , 12 वें भाव में गोचर करता है । तो लोहे का पाया कहा जाता है । लोहे का पाया में जन्म लेने वाला व्यक्ति बहुत ही संघर्षशील होता है और ऐसा व्यक्ति अपने भाग्य का निर्माण स्वयं करता है । ऐसे लोग जीवन में संघर्ष के बाद बहुत उच्च शिखर तक पहुंचता है ।