शनि साढ़ेसाती Shani Sadesati शनि सबसे धीरे चलने वाले ग्रह है l एक राशि में ढाई वर्ष तक रहते हैं l शनि साढ़ेसाती (Shani sadesati )का हर राशि में प्रभाव साढ़ेसात वर्ष तक होता है l शनि साढ़ेसाती के उपाय और शनि ढैया shani dhaiya के उपाय आगे आपको बताया गया है l
अगर C से शुरू होता है आपका नाम तो जाने अपने बारे में
इन राशियों में है साढ़ेसाती एवं शनि की ढैया l
24 जनवरी 2020 तक शनि धनु राशि में रहेंगे और इस समय साढ़ेसाती वृश्चिक राशि,धनु राशि और मकर राशि में रहेगी l
वृषभ राशि एवं कन्या राशि में शनि की ढैया रहेगी l अतः इन राशि वालों को शनि को प्रसन्न करने के उपाय करना चाहिए l
अगर B से शुरू होता है आपका नाम तो जाने अपने बारे में
शनि साढ़ेसाती (Shani sadesati) में हमेशा नहीं होता खराब प्रभाव
शनि साढ़ेसाती (Shani sadesati) में हमेशा खराब प्रभाव ही नहीं होता है l अगर कुंडली में शनि देव Shani dev की स्थिति अच्छी है l तो लोग साढ़ेसाती Shani sadesati के दौरान बहुत ज्यादा तरक्की भी करते हैं l परंतु यदि आपका शनि देव Shani Dec अच्छे भी है तो भी शनि देव Shani dev का उपाय करने से और अधिक इच्छित फल की प्राप्त होती है l
अगर A से शुरू होता है आपका नाम तो जाने अपने बारे में l
शनि की साढ़ेसाती के कुछ सरल उपाय l
1 ) जिन राशियों में साढ़ेसाती चल रही हो उन लोगों को काले तिल ,काली साबुत खड़ी उरद दाल ,सरसों का तेल, काला कपड़ा ,लोहे का छल्ला , मिठाई आदि लेकर सात शनिवार लगातार शनि मंदिर में चढ़ाना चाहिए l
2 ) संपूर्ण आस्था एवं श्रद्धा से शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए l
3) हर शनिवार को उड़द दाल की जलेबी या कचौड़ी बनाकर दरिद्र व्यक्तियों को खिलाना चाहिए l
4) किसी अच्छे एस्ट्रोलॉजर को कुंडली दिखाने के बाद नीलम धारण करना चाहिए l
5) प्रत्येक शनिवार को उत्तर दिशा की ओर मुख करके हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए l
6) हर शनिवार को तिल के तेल का दीपक जलाकर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए l
7) शनिवार को तिल के लड्डू बनाकर गाय को एवं गरीब छोटे बच्चों को खिलाएं l
शनि का पाठ या मंत्र जप करने के नियम
1 ) शनि देव का पाठ या मंत्र जाप करते समय हमेशा उत्तर दिशा की तरफ बैठना चाहिए
2 ) दीपक तांबे का होना चाहिए और इसमें तिल या सरसों का तेल भरना चाहिए l