
हथेली में शुक्र पर्वत
हथेली में शुक्र पर्वत (shukra parvat) से व्यक्ति की कला क्षेत्र में रुचि तथा जीवनसाथी से मिलने वाला प्रेम, भविष्य में कमाए जाने वाले धन और सुख समृद्धि के बारे में पता चलता है । कलयुग में जहां भौतिकता का वातावरण है और आपका सम्मान आपके रुपए पैसे से ही आंका जाता है । ऐसे में हथेली में शुक्र पर्वत की स्थिति और शुक्र पर्वत पर रेखाएं , शुक्र पर्वत पर जाल ,शुक्र पर्वत पर आड़ी रेखाएं इन सब का आकलन करके किसी भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और वैभव का पता किया जा सकता है ।
सूर्य का धनु राशि में प्रवेश इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
हथेली में शुक्र पर्वत की उपस्थिति
उभार लिए हुए शुक्र पर्वत
हथेली में शुक्र पर्वत अगर पूर्ण रूप से उभरा हुआ होता है तो ऐसा व्यक्ति समाज में प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त करता है। इनका स्वभाव दूसरों पर दया करने वाला तथा आकर्षक व्यक्तित्व का होता है । ऐसा व्यक्ति देखने में सुंदर होता है और सौभाग्यशाली होता है।
जरूरत से ज्यादा उभरा हुआ शुक्र पर्वत
परंतु अगर शुक्र पर्वत जरूरत से ज्यादा उभरा हुआ होता है तो ऐसा व्यक्ति कामुक होता है । सेक्स के बारे में हमेशा सोचता रहता है । ऐसे लोगों का सेक्स ड्राइव काफी ज्यादा होता है । और यह लोग कोई भी दुस्साहस कर सकते हैं ।
कब होगा आपका अचानक भाग्योदय
दबा और चपटा शुक्र पर्वत
अगर शुक्र पर्वत दबा और चपटा होता है तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त होती है । ऐसे व्यक्ति का व्यक्तित्व आकर्षक नहीं रहता है वैभव और विलासिता के लिए इन लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ता है ।
शुक्र पर्वत पर रेखाएं
शुक्र पर्वत पर रेखाएं अगर बहुत ज्यादा हैं तो व्यक्ति को मानसिक रूप से परेशान करती हैं और व्यक्ति तनावग्रस्त रहता है ।
शनि का मकर राशि में प्रवेश ,इन पाँच राशियों को होगा लाभ
शुक्र पर्वत पर जाल
हथेली में शुक्र पर्वत पर जाल अशुभ माना जाता है । ऐसे व्यक्ति को जीवन में संघर्ष करना पड़ता है और काफी प्रयास के बाद उसे सफलता मिलती है ।
शुक्र पर्वत पर तिल (shukra parvat par til )
शुक्र पर्वत पर तिल वैसे तो धन समृद्धि और करियर में सफलता दिलाता है परंतु वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगों के ऊपर गलत आरोप लगते हैं ।
अगर A से शुरू होता है आपका नाम तो जाने अपने बारे में l
शुक्र पर्वत पर आड़ी रेखाएं
शुक्र पर्वत पर रेखाएं आड़ी रेखाएं भोग एवं विलासिता की ओर इशारा करती हैं ऐसे लोग एक से अधिक लोगों के साथ सेक्सुअल रिलेशन रखते हैं ।