शुक्र का धनु राशि में प्रवेश (shukra in dhanu rashi) यह राशियां होंगी मालामाल । हम आपको बताते हैं । 21 नवंबर को शुक्र का धनु राशि में गोचर होने जा रहा है । (shukra gochar in dhanu rashi) इससे सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा । धनु राशि के स्वामी ,देवताओं के गुरु बृहस्पति देव हैं । जबकि शुक्र राक्षसों के गुरु हैं ।ज्योतिष में शुक्र बृहस्पति से समभाव रखते हैं । आगे हम यह जानेंगे की किन राशियों को शुक्र का धनु राशि में प्रवेश लाभ देगा और किन को संघर्ष का सामना करना पड़ेगा ।
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए शुक्र नवम भाव अर्थात भाग्य भाव में प्रवेश करेगा । जो कि धर्म का भाव भी है । अतः मेष राशि वालों को धन एवं सम्मान में वृद्धि होगी और उनके रुके हुए कार्य पूरे होंगे ।
जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको प्रमोशन के चांस बनेंगे । जो लोग बिजनेस में है उनको नई संभावनाएं बनेंगी । विद्यार्थियों के लिए विशेष तौर पर फायदेमंद रहेगा ।
अंक ज्योतिष सीखें ,जाने अपना भाग्यांक
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र आठवें स्थान पर प्रवेश करेंगे । जोकि संघर्ष के बाद सफलता प्रदान कराएगा । किसी को पैसा देना हो या किसी भी आर्थिक लेनदेन में विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए । भरोसेमंद और पुराने साथियों के साथ ही व्यापार करें ।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र सातवें स्थान में प्रवेश करेगा । जो कि इनके अटके हुए कार्यों को पूरा कराएगा।
नए रिश्ते बनेंगे जो कि आगे आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होंगे । जो अविवाहित लोग रिश्ता देख रहे हैं उनको नए विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं तथा विवाह हो सकता है ।
वास्तु दोष के उपाय,घर में करें यह सरल उपाय जीवन होगा सुखमय
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए शुक्र छठे स्थान में गोचर कर रहा है । यह समय उनके लिए ना तो विशेष लाभ कर होगा और ना ही विशेष हानि कर । पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी । सामाजिक व पारिवारिक कारणों से चिंतित हो सकते हैं । धन लाभ होगा ।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को राशि से पंचम शुक्र अचानक धन लाभ की स्थिति करा सकता है । अप्रत्याशित कार्यों में सफलता मिलेगी । सम्मान की वृद्धि होगी तथा संतान सुख की प्राप्ति होगी । जिन लोगों के कार्य काफी समय से अटके हुए हैं उन्हें सफलता प्राप्ति का विशेष योग रहेगा । जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनको सफलता के अच्छे चांस रहेंगे ।
जाने अपना लकी मोबाइल नंबर , कितना लकी है आपका मोबाइल नंबर आपके लिए ?
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए शुक्र अपनी राशि से चौथे भाव में होगा । कन्या राशि वालों के लिए यह समय धन वृद्धि का कारक होगा और व्यापार के क्षेत्र में चल रहे हैं प्रयास सार्थक होंगे । मित्रों का सहयोग मिलेगा तथा पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी ।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए शुक्र अपनी राय से तीसरे भाव में गोचर करेगा । जोकि वैज्ञानिक एवं व्यवसायी लोगों के लिये विशेष तौर पर फायदेमंद रहेगा । व्यर्थ की चिंताओं से मुक्ति मिलेगी। मांगलिक कार्य होंगे ।आर्थिक सुधार हेतु मित्रों का सहयोग मिलेगा ।
गुरु धनु राशि में ,यह राशियां हो जाएंगे मालामाल Guru in dhanu rashi
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्र अपनी राशि से दूसरे स्थान पर होगा । दूसरा स्थान धन का एवं कैश का होता है । इन लोगों को धन प्राप्ति की अच्छी संभावना रहेंगी ।
नौकरी में प्रमोशन तथा नए जॉब मिलने के योग रहेंगे । जो लोग संतान प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील हैं उनको सफलता मिलेगी ।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए शुक्र प्रथम भाव में होगा । जो कि मन की प्रसन्नता प्रदान करेगा एवं बड़ी सफलताएं दिलाने में मदद करेगा ।
नई वस्तुओं की खरीदारी तथा नए लोगों से मुलाकात होने की संभावना रहेगी ।पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी तथा रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे ।
शनि साढ़ेसाती Shani Sadesati
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए शुक्र अपनी राशि से बारहवें भाव में होगा । जिससे उन्हें यात्राएं करने को मिलेगा ।संघर्ष के बाद सफलता के बहुत अच्छे चांस रहेंगे तथा खुद पर विश्वास बढ़ेगा । स्वयं द्वारा किए गए कार्य में सफलता मिलेगी । धन का लेनदेन समझ कर करना चाहिए ।
कुंभ राशि
कुंभ राशि में शुक्र ग्यारहवें भाव में गोचर करेगा । जोकि धार्मिक कार्यों में एवं मांगलिक कार्यों में शामिल होने का मौका दिलवाएगा । सम्मान में वृद्धि कराएगा । धन लाभ की स्थिति भी बनेगी । मित्रों का विशेष सहयोग रहेगा ।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए शुक्र दशम भाव में गोचर करेगा । जोकि सांसारिक वस्तुओं को खरीदने में मदद करेगा ।अगर आप किसी काम का प्लानिंग काफी पहले से कर रहे हैं वह कार्य पूर्ण होगा । पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी ।