यहाँ हम आपको काली मिर्च से होने वाले लाभ के बारे में कुछ महत्वपूर्ण उपाय बताने जा रहें हैं। जिसका ज्योतिश-शास्त्र में भी वर्णन है तथा इन सबका हमारे जीवन में बहुत अधिक योगदान है तो आइये जानते हैं, इसके द्वारा होने वाले महत्वपूर्ण उपाय एवं टोटके

काली मिर्च के टोटके

अगर शनि की साढ़ेसाती है तो काली मिर्च के उपाय

शनि ग्रह से मुक्ति पाने में भी काली मिर्च का बहुत बड़ा श्रेय है। जब किसी व्यक्ति के जीवन साढ़े साती दोष वाली गम्भीर समस्या आ जाती है तो ऐसी स्थिति से बचने के लिये व्यक्ति को काले कपड़े में कुछ काली मिर्च के दानें बाँधकर और साथ में कुछ पैसे दान करने से इस प्रकोप से बचा जा सकता है। इस प्रक्रिया से शनि-ग्रह शान्त हो जाते हैं।

शनि की महादशा में काली मिर्च के उपाय

यदि किसी व्यक्ति के जीवन में शनि का दोष आ जाए तो व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए भोजन करते समय कभी भी अलग से नमक या मिर्च सेवन नहीं करना चाहिए इसके उपरान्त केवल काला नमक तथा काली मिर्च को ही प्रयोग में लाना चाहिए इससे शनि ग्रह को शान्त किया जा सकता है।

कार्य की सफलता के लिए काली मिर्च के उपाय

यदि किसी व्यक्ति का जीवन में किये किसी भी कार्य में सफलता की बजाए केवल असफलता ही मिलती है तो इस दशा में भी शनि का दोष हो सकता है तथा ऐसी स्थित से निपटने के लिए व्यक्ति को अपने घर से बाहर की ओर जाते वक्त अपने घर के मेन दरवाजे पर काली मिर्च रखनी चाहिए तथा जाते समय रखी हुई काली मिर्च के ऊपर अपने पैर रखकर ही निकलना चाहिेए परन्तु सम्भवत: ये ख्याल रखें। घर वापस आते वक्त गेट पर रखी हुई काली मिर्च के ऊपर पैर रखकर नहीं आना चाहिए नहीं तो ये उपाय आपके लिए हानिकारक भी साबित सिद्ध हो सकता है।

वास्तु दोष के उपाय,घर में करें यह सरल उपाय जीवन होगा सुखमय 

आर्थिक संकट से बचने के लिए काली मिर्च के उपाय

यदि किसी व्यक्ति की आर्थिक परिस्थित अच्छी नहीं है परन्तु वह चाहता है, वह बहुत अधिक पैसे को मेहनत के बल पर अर्जित करे लेकिन फिर भी उसे ऐसा लगता है कि मेंरी किस्मत अच्छी नहीं है और उसके हर सम्भव प्रयास करने के बाद वो अपने आर्थक संकट को दूर नहीं कर पा रहा यानि धन इकट्ठा नहीं कर पा रहा है तो ऐसी स्थति में उस व्यक्ति को संकट से बचने के लिए  शुक्ल-पक्ष के दिनो में काली मिर्च के 5 दानों को लेकर अपने सिर के ऊपर से 7 बार फेर लें और इसके पश्चात फेरी हुई काली मिर्च को किसी ऐसी सूनसान चौराहे पर जाकर उसको चारो दिशाओं में एक-2 दाने को फेक देना चाहिए तथा बचे हुए 5वें दाने को आसमान की ओर फेंकना चाहिए और याद रहे व्यक्ति को दाने फेंकने के बाद अपने पीछे मुड़कर नहीं देखना तथा इसके बाद वापस अपने घर आ जाना है, ऐसा करने से इस दोष से मुक्ति पाई जा सकती है।

evil eye protection hindi बच्चों की नजर कैसे उतारे

घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा को हटाने के लिए काली मिर्च के उपाय

व्यक्ति को अपने घऱ में फैली हुई नाकारात्मक ऊर्जा से निजात पाने के लिए काली मिर्च के 7-8 दानों को लेकर अपने घर के किसी कोने में दिए में दानों को रखकर दिए को जला देना चाहिए ऐसा करने से घर में प्रवेश हुई सारी नाकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाएगी और साकारात्मक ऊर्जा का उदय होना आरम्भ हो जाएगा ।

बुरी नजर से बचने के लिए काली मिर्च के उपाय

अगर किसी व्यक्ति को कुछ अप्रिय घटना होने का एहसास होता है जैसे उसे प्रतीत होता है कि उसके घर पर किसी बुरी शक्ति का वास हो गया है तो इस स्थित से दूर रहने के लिए व्यक्ति को 6.5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च को अच्छे से मिलाकर एक पाउडर बना लेना चाहिए ओर उसके बाद उस पाउडर को राई के दाने के बराबर गोलियों को बना कर इन गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बांटकर इसके एक हिस्से को सुबह और दूसरे हिस्से को शाम के समय घर में जलाना चाहिए। ऐसी प्रक्रिया करीब 3 दिनों तक बराबर करने से व्यक्ति के घर में प्रवेश हुई बुरी नजर अथवा बुरी शक्ति  समाप्त हो जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here