ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विशेष मुहूर्त में किए गए उपाय बहुत ही कारगर होते हैं l यहां पर हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बताने जा रहे हैं जोकि आपकी किस्मत बदल देंगे l
see your palm in morning
its very benificial remedy
धनतेरस को प्रातः सुबह उठते ही अपने दोनों हाथों की हथेलियों  को आपस में इस प्रकार जोड़ें की ह्रदय रेखाएं चंद्रमा की आकृति बनाएं l फिर अपनी हथेलियों की रेखाओं को ध्यान से देखें l इसके बाद अपने हाथ को चूमते हुए तीन बार अपने चेहरे पर रगड़े l इससे आपको बहुत ही सकारात्मक उर्जा की अनुभूति होगी
burn diya
light lamp for powerful energy
2  धनतेरस पर शाम ढलने के बाद तेरा दीपक जलाएं और उनके पास तेरा कौड़िया रखें यह कौड़िया आधी रात को घर के किसी कोने में   गाड़ दे l इससे अचानक धन लाभ होगा l
धनतेरस वाले दिन तेरा दीपक घर के अंदर और तेरा दीपक घर के बाहर रखें इससे नकारात्मक ऊर्जा का ह्रास होता है l और सकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर आती है l जिनके यहां बहुत दिन से कोई व्यक्ति बीमार है उन्हें यह टोटका अवश्य करना चाहिए l
for positive energy
burning this is very powerfull
4 जिन लोगों को धन की विशेष कमी रहती है या फिर बरकत नहीं हो रही है l उन्हें धनतेरस से दिवाली के दिन तक मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान   लौंग जरूर  चलानी चाहिए l पूजन के दौरान 1 लोगों का जोड़ा अर्थात दो लौंग चढ़ाना है l यह याद रखें लौंग साबुत हो वो टूटी फूटी ना हो
 5 मां लक्ष्मी को सफेद कलर बहुत प्रिय है अतः धनतेरस के दिन अगर आप चीनी, बताशा ,खीर, चावल ,सफेद कपड़ा अथवा अन्य सफेद वस्तुओं का दान करेंगे तो आप घर में लक्ष्मी की कमी नहीं होगी lआपकी जमा पूंजी बढ़ेगी l  साथ ही आपके कार्यों में जो भी बाधाएं आ रही हैं वह दूर होंगे और आपका आपकी बरकत होगी
6धनतेरस के दिन किसी भी किन्नर को दान अवश्य करें और उससे 1 या ₹2 का सिक्का मांग ले यदि किन्नर खुशी खुशी दे देता है तो बहुत ही अच्छा है l अन्यथा  निवेदन करके भी  मांग सकते हैl जो सिक्का किन्नर ने दिया है उसको अपनी तिजोरी में रखें l इससे आपके धन की वृद्धि होगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here