तुलसी गबार्ड का नाम काफी काफी जोरों शोरों से राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए चल रहा है l ताजा घटनाक्रम के तहत अमरीकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने तुलसी गैबार्ड का समर्थन करते हुए कहा की पूर्व अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का तुलसी गैबार्ड पर यह आरोप लगाना कि वह रूस के हाथों की कठपुतली हैं बहुत ही शर्मनाक है l उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि हिंदू सांसद तुलसी गैबार्ड की बहुत ही मजबूत सैन्य पृष्ठभूमि है l ऐसे में उनको रूस के साथ जोड़ना उचित नहीं है lउन्होंने हालांकि हिलेरी क्लिंटन का नाम नहीं लिया पर उनका इशारा उन्हीं की ओर था उन्होंने आगे कहा कि तुलसी गबार्ड ने देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित कर दिया l लोग हमसे कुछ बातों में असहमत हो सकते हैं तथा लोकतांत्रिक देश होने के नाते उनकी निंदा कर सकते हैं l परंतु उनको रूस के हाथों की कठपुतली बताना या यह कहना कि वह रूस के इशारों में काम कर रही हैं l यह गलत है जैसा की विदित है कि तुलसी गबार्ड भारतीय मूल की अमेरिका में बहुत ही कद्दावर नेता है और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उनका नाम काफी आगे चल रहा है l