कुंडली में कितना है वाहन सुख
कुंडली में वाहन सुख कितना है यह जानकारी जन्म कुंडली में चौथा भाव बताता है । तेज रफ्तार जिंदगी में हर कोई आगे निकल जाना चाहता है । यूं तो वाहन चाहे वह कार हो अथवा मोटरसाइकिल हमारी जिंदगी को आसान बनाते है।
परंतु गाड़ियां आज के समय में स्टेटस सिंबल बन गई हैं ।कुंडली में गाड़ी खरीदने का समय और गाड़ी कितनी महंगी होगी यह जानकारी चतुर्थ भाव से मिलती है ।
कितना धन है आपकी भाग्य रेखा में
कितनी महंगी गाड़ी खरीदेंगे आप
अगर जन्म कुंडली में चौथा भाव हो मजबूत
1 अगर जन्म कुंडली में चौथा भाव बहुत अधिक मजबूत है और जन्म कुंडली में धन योग अच्छा है । तो वह व्यक्ति महंगी गाड़ियां खरीदने में कामयाब होता है ।
अगर जन्म कुंडली में शुक्र हो मजबूत
2 जन्म कुंडली में शुक्र की स्थिति अच्छी हो तथा जन्म कुंडली में राजयोग हो तो ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति बहुत ही महंगी और लग्जरी गाड़ी खरीदता है और उसके पास कई गाड़ियां होती हैं ।
यह सरल टोटके करें बदल जाएगी आपकी किस्मत
अगर जन्म कुंडली में हो राशि परिवर्तन योग
3 अगर चौथे भाव का स्वामी लग्न में विराजमान हो और लग्न का स्वामी चौथे भाव में हो तो वह व्यक्ति जीवन में बहुत महंगी गाड़ी खरीदने में कामयाब होता है ।
चौथे भाव का स्वामी और नवें भाव का स्वामी एक साथ हो
4 जब किसी की कुंडली में चौथे भाव का स्वामी और भाग्य भाव का स्वामी किसी शुभ भाव में एक साथ बैठे होते हैं तो ऐसा व्यक्ति जीवन में बहुत महंगी गाड़ियां खरीदता है
सोमवार व्रत कथा एवं पूजन विधि
चौथे भाव के स्वामी की शुक्र से युति
5 कुंडली में अगर चौथे भाव का स्वामी शुक्र के साथ शुभ युति करता है तो ऐसे व्यक्ति को संपूर्ण वाहन सुख की प्राप्ति होती है और वह महंगी गाड़ी खरीदने में सफल हो जाता है ।
वाहन सुख पाने का समय
1 शनि प्रधान व्यक्तियों को अगर महंगी गाड़ियों का शौक है तो उनका यह शौक 36 वर्ष के पश्चात पूर्ण होता है ।
2 अगर किसी की कुंडली में शुक्र चौथे भाव के स्वामी के साथ विराजमान हो और सूर्य चौथे भाव में हो तो ऐसे व्यक्ति को 30 वर्ष के पश्चात सपनों की गाड़ी प्राप्त होती है ।
3 अगर चौथे भाव का स्वामी , ग्यारहवें भाव में विराजमान हो तथा लग्न में शुभ ग्रह बैठे हो और भाग्य भाव मजबूत हो तो ऐसे व्यक्ति को 15 वर्ष में ही मनचाही महंगी कार प्राप्त हो जाती है ।