वास्तु दोष (Vastu dosh) के लक्षण यह है कि व्यक्ति लगातार अनावश्यक रूप से तनाव अनुभव करता है l कई बार व्यक्ति का कुंडली में अच्छा समय होते हुए भी महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिलती l ऐसे में वास्तु दोष के निवारण हमारे ऋषियों ने हमें बताए हैं । यहां हम आपको वास्तु वास्तु दोष के उपाय के बारे में जानकारी देंगे
अगर इन राशियों की लड़कियों को आया गुस्सा तो खैर नहीं
1- घर में अगर कांच की कोई वस्तु टूट गई हो तो उसको बाहर फेंक देना चाहिए । कांच की टूटी वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर खींचती हाय हैं।
सुखी सुखी वैवाहिक जीवन के लिए गुरु को करें प्रसन्न
2- एक गिलास पानी ले । इसमें एक चम्मच हल्दी डालें ।उसके बाद पान के पत्ते या आम के पत्ते से घर में छिड़काव करें । इससे  नकारात्मक ऊर्जा  घर से दूर चली जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है ।
3- घर के मुख्य द्वार में घुंघरू बांधने से घर की नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है । घुंघरू की ध्वनि सकारात्मक ऊर्जा का संकेत है।
गृह क्लेश दूर करने के उपाय
4-घर में जब भी बच्चे पढ़ाई के लिए बैठे । तो उनका मुख उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए दक्षिण की ओर मुख करके बैठने से नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है तथा उत्तर पूर्व की ओर मुख करके बैठने से यह किए  जाने वाले काम में ध्यान लगता है ।
5-घर में पोछा लगाते समय एक बाल्टी पानी में लगभग 6 चम्मच नमक डालकर पोछा लगाना चाहिए । इससे नकारात्मक ऊर्जा घर से चली जाती है । नमक नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषण कर लेता है ।
6-घर की डाइनिंग टेबल का आकार पूरी तरीके से गोल नहीं होना चाहिए अगर ऐसा है तो उसमें कवर लगाकर ढक कर रखना चाहिए ।
7-ड्राइंग रूम में बाहरी लोगों का भी आना जाना रहता है ।उसमें कई लोग जहां पॉजिटिव एनर्जी लेकर के आते हैं । वहीं कुछ लोग नेगेटिव एनर्जी भी लाते हैं । अतः इससे बचने के लिए घर में डाइनिंग रूम में आधा किलो फिटकरी रखना चाहिए ।
8-बजरंगबली भगवान की आशीर्वाद देने वाली मुद्रा की फोटो उत्तर दिशा की ओर लगानी चाहिए इससे आने  वाली बाधाओं का नाश होता है ।
9-घर के प्रवेश द्वार के अंदर की ओर दरवाजे की चौखट के ऊपर भगवान श्री गणेश की फोटो या कैलेंडर लगाना चाहिए और जब भी घर से बाहर क्यों निकले तो भगवान श्री गणेश के दर्शन करते हुए निकले ।
जाने अपना लकी मोबाइल नंबर , कितना लकी है आपका मोबाइल नंबर आपके लिए ?
नींद आने के लिए वास्तु के टिप्स
1-बेडरूम में टेलीविजन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से नींद में कमी आती है । क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है या तो कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान बेडरूम में नहीं होना चाहिए अगर रखना मजबूरी है तो फिर उसे रात में कवर से डरना चाहिए ढक देना चाहिए ।
2-रात्रि काल में सोते समय दक्षिण की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए । ऐसा करने से भी आपकी नींद में खलल पड़ता है और बुरे सपने भी आते हैं क्योंकि दक्षिण का स्थान पूर्वजों का स्थान कहा गया है।
 3-उस पलंग पर जिस पर हम सोते हैं बैठकर कभी भी खाना नहीं खाना चाहिए । ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा प्रभावशाली होती है और अनिद्रा घेर लेती है ।
4-पश्चिम दिशा में मुंह करके सोना  अच्छा माना गया है l
आपका तिल बताएगा आपका भविष्य, जाने अपने शरीर में तिल का महत्व