बहुत से लोगों की ख्वाहिश होती है कि वह विदेश जाकर खूब सारा धन कमाऐ और वहां पर किसी तरीके से परमानेंट सेटल हो जाएं । परंतु परंतु बार-बार प्रयास करने के बाद भी कई बार लोग सफल नहीं हो पाते और अगर वहां पहुंचने में सफल हो भी जाते हैं तो मनचाहा धन अर्जित नहीं कर पाते ।

उनको नौकरी अथवा व्यवसाय में मनचाही सफलता नहीं मिल पाती । आइए हम आपको बताते हैं की विदेश में यात्रा करने और वहां से धन कमाने के लिए क्या-क्या ज्योतिष उपाय आप कर सकते हैं जिससे आपको सफलता की प्राप्ति हो ।

आप बनेंगे धनवान अगर आप देखते हैं नींद में यह सपने

कुंडली में विदेश यात्रा के योग

कुंडली में विदेश यात्रा का अध्ययन करते समय 12वें घर जो की विदेश यात्रा का होता है नवाँ घर जोकि भाग्य का होता है और 11 वाँ जो की आय का होता है । इनका विशेष तौर पर ध्यान करना चाहिए ।

अगर इन भावों के स्वामी मजबूत नहीं है । तो फिर ऐसे व्यक्ति को विदेश यात्रा में अड़चन आती है और उसे मनचाही सफलता नहीं मिलती है ।

विदेश यात्रा के उपाय में सफलता के उपाय

कुंडली में राज योग , यह योग बनाते हैं करोड़पति

कबूतरों को खिलाएं बाजरा

जिन लोगों को सफलतापूर्वक विदेश यात्रा करनी है या वहां पर धन कमाना है उन लोगों को लगातार 49 दिन तक कबूतरों को बाजरा खिलाना चाहिए इससे उन्हें विदेश यात्रा में सफलता प्राप्त होगी

त्रिधातु में पहने गोमेद 

4 से 6 रत्ती का गोमेद , त्रिधातु में पहनना चाहिए । गोमेद को बीच की उंगली में धारण करें । ऐसा करने से विदेश यात्रा में आ रही बाधा दूर होती है ।

शनि का मकर राशि में प्रवेश ,इन पाँच राशियों को होगा लाभ

नींबू और लौंग का उपाय

जिन लोगों को विदेश जाने में बाधा आ रही है और बार-बार प्रयास के बाद भी वह सफल नहीं हो रहे हैं अथवा उनका विदेश में कोई काम नहीं बन रहा है । वह लोग एक बड़ा नींबू ले उसमें 7 लौंग लगा दे । फिर एक माला इस मंत्र का जाप करें

“ॐ कें केतवे नमः”

फिर उसे पानी में बहा दे ऐसा सात सोमवार लगातार करें । विदेश जाने में आने वाली बाधा दूर हो जाएंगी ।

आप बनेंगे धनवान अगर आप देखते हैं नींद में यह सपने

हनुमान जी की पूजा 

जिन लोगों को विदेश जाने में  या विदेश में कोई समस्या हो रही है उन लोगों को हनुमान जी के मंदिर में जाकर के रोज हनुमान चालीसा पाठ करना चाहिए और हनुमान जी की प्रतिमा की उल्टी परिक्रमा करनी चाहिए । उल्टी परिक्रमा का मतलब है की हनुमान जी की मूर्ति आपके बाई ओर रहे  । तीन परिक्रमा करें ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here